जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने ढेर किए तीन आतंकी, माता-पिता के कहने पर भी नहीं किया आत्मसमर्पण
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। ये मुठभेड़ शहर के जादिबल इलाके में हुई और आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। मुठभेड़ के दौरान उनके माता-पिता को भी मौके पर लाया गया ताकि उन्हें आत्मसमर्पण के लिए बनाया जा सके, लेकिन ये कोशिश असफल रही। एहतियात के तौर पर शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों को मिली थी तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना
खबरों के अनुसार, सुरक्षा बलों को जादिबल इलाके में तीन आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (CRPF) ने जम्मू-कश्मीर के साथ मिलकर इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। आतंकी जिस घर में छिपे थे, जब सुरक्षा बल उसके नजदीक पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद आतंकियों के माता-पिता को भी मौके पर बुलाया गया।
आतंकियों ने नहीं मानी आत्मसमर्पण की माता-पिता की अपील
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अपने सूत्रों के हवाले से आतंकियों के माता-पिता के बारे में पता किया और उन्हें मौके पर बुलाया। उन्होंने बताया कि माता-पिता ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। कुमार के अनुसार, उनमें से दो 2019 से सक्रिय थे, वहीं एक BSF जवानों पर हुए हमले में शामिल था।
श्रीनगर में सक्रिय की गईं सर्विलांस यूनिट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीनगर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और शहरी इलाके में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। 'नवभारत टाइम्स' ने सैन्य सूत्रों के हवाले से लिखा है कि श्रीनगर शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम इलाकों में सर्विलांस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है। इसके अलावा आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के मद्देनजर जादिबल की ओर जाने वाले तमाम रास्तों को बंद किया गया है।
एक महीने में श्रीनगर में दूसरी मुठभेड़
पिछले एक महीने में श्रीनगर में हुई ये दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 19 मई में शहर के नवा कदल इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कश्मीर के एक अलगाववादी नेता के बेटे समेत हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 12 घंटें चली इस मुठभेड़ में धमाकों और गोलीबारी से एक दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा था।
बर्फ पिछलने के बाद कश्मीर में बढ़ी आतंकी गतिविधियां
बता दें कि इस साल बर्फ पिछलने के बाद कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और अन्य आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। सेना ने भी इन आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है और इस साल अब तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। अकेले लॉकडाउन के दौरान 53 आतंकियों को ढेर किया गया था। इसी महीने 20 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर आतंकी स्थानीय थे।