असम: नाबालिगों ने अश्लील क्लिप देखने से इनकार करने पर 6 वर्षीय मासूम की हत्या की
क्या है खबर?
असम के नगांव जिले में कलियाबर के बामुनी इलाके में आठ से 11 साल के तीन नाबालिगों ने मोबाइल फोन पर अश्लील क्लिप देखने से इनकार करने और दुष्कर्म करने में असफल होने पर एक छह वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया और 24 घंटे में ही तीनों नाबालिगों सहित एक नाबालिग आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
प्रकरण
नाबालिग आरोपियों ने मासूम पर बनाया था अश्लील क्लिप देखने का दबाव
नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) आनंद मिश्रा ने बताया की गिरफ्तार तीनों नाबालिग पोर्न वीडियो देखने के आदि हैं।
मंगलवार को एक 11 वर्षीय नाबालिग अपने पिता के मोबाइल फोन लेकर अपने दो दोस्तों के साथ पोर्न वीडियो देख रहे थे।
उस दौरान उन्होंने पास की रहने वाली छह वर्षीय मासूम का यौन शोषण करने के इरादे से उस पर साथ में अश्लील क्लिप देखने का दबाव बनाया था। हालांकि, मासूम में ऐसा करने से इनकार कर दिया।
हत्या
अश्लील क्लिप देखने से इनकार करने पर हत्या कर दी
SP ने बताया कि मासूम के साथ में अश्लील क्लिप देखने से इनकार करने और दुष्कर्म करने में असफल होने पर तीनों नाबालिग आरोपी गुस्से से आग बबूला हो गया।
इसके बाद उन्होंने पास पड़े पत्थर से कुचलकर मासूम की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने उसके शव को स्टोन क्रशिंग मिल के शौचालय में छिपा दिया।
इसके बाद आरोपी अपने-अपने घल चले गए। इधर, मासूम के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
खुलासा
पुलिस ने शौचालय से शव बरामद किया
SP ने बताया कि मासूम की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने शाम को स्टोन क्रशिंग मिल के शौचालय से उसके शव को बरामद कर परिजनों को सूचना कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच में यौन शोषण का प्रयास होने की बात सामने आई। इस पर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो उसका तीनों नाबालिगों के साथ होना पाया गया।
कार्रवाई
पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया
SP ने बताया कि तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
इस दौरान सामने आया कि तीनों आरोपी मासूम का दुष्कर्म करना चाहते थे, लेकिन उसके अश्लील क्लिप देखने से इनकार करने के बाद उन्होंने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
चौंकाने वाली बात यह है कि एक आरोपी के पिता ने घटना को छिपाने का भी प्रयास किया था। ऐसे में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपील
SP ने क्षेत्र के लोगों से की बच्चों पर नजर रखने की अपील
इधर, क्षेत्र में हुई इस गंभीर घटना को लेकर SP ने बुधवार को गांव का दौरा किया। उस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस पर SP ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में बच्चें पोर्न वीडियो देखकर अपराध की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।