जम्मू-कश्मीर: दो जगह आतंकियों का सुरक्षा बलों पर हमला, तीन CRPF जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में आज आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दो हमले किए। पहला हमला बडगाम में किया गया जहां आतंकियों ने पॉवर स्टेशन की सुरक्षा कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों को निशाना बनाया। इस हमले में एक जवान घायल हुआ। वहीं हंदवाडा में आतंकियों ने गश्त दे रही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक टीम को निशाना बनाया और इस हमले में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए। एक आतंकी को ढेर किया गया है।
मुठभेड़ अभी भी जारी
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके पास CRPF की टीम पर हमला किया था। आतंकियों के फायरिंग करने के बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की। CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में CRPF के तीन जवान शहीद हुए, वहीं अन्य सात जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।
कल आतंकियों के हमले में शहीद हुए थे पांच जवान
ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले में कोई सुरक्षा बल शहीद हुआ हो। इससे पहले कल हंदवाड़ा में ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हुआ था। शहीदों में कर्नल आशुतोष शर्मा भी शामिल थे जो इससे पहले ऐसे कई आतंकरोधी मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके थे। उन्हें दो बार वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका था।
शहीद होने से पहले बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित बचाया
सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला गांव में आतंकियों ने एक परिवार को बंंधक बना लिया है। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और उनके पांच जवानों ने गांव पहुंच आतंकियों से लोहा लेना शुरू कर दिया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने लोगों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन खुद भारी गोलीबारी की चपेट में आकर शहीद हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस साल अभी तक 62 आतंकी ढेर
इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ों में 62 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की तरह कोरोना वायरस से जूझ रहा पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार आतंकियों को सीमा पार भेज रहा है। पिछले महीने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने दुधनियाल स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें आठ आतंकी और 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।