Page Loader
नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन के मामले में आरोपी गिरफ्तार, कर्नाटक जेल में था बंद
नितिन गडकरी के कार्यालय पर धमकी भरा फोन करने का आरोपी कर्नाटक की जेल से हिरासत में लिया गया (तस्वीर: ट्विटर/@officeofNG)

नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन के मामले में आरोपी गिरफ्तार, कर्नाटक जेल में था बंद

लेखन गजेंद्र
Mar 28, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय पर दो बार धमकी भरा फोन करने के मामले में एक आरोपी को कर्नाटक के बेलगावी स्थित केंद्रीय जेल से हिरासत में लिया गया है। नागपुर पुलिस ने बताया कि फोन करने वाला आरोपी जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा है। उसकी पहचान जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता के रूप में हुई है। पुलिस उसे मंगलवार सुबह विमान से हिंडालगा केंद्रीय जेल से नागपुर लेकर आई।

आरोप

नागपुर में पहले से दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ 2 मामले

पुलिस ने बताया कि आरोपी जयेश पुजारी के खिलाफ नागपुर के धंतोली थाने में पहले से 2 मामले दर्ज हैं। पुजारी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में उससे पूछताछ की जानी है। बता दें कि 14 जनवरी को आरोपी ने नागपुर में नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन करके 100 करोड़ रुपये मांगे थे। उसने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया था। इसके बाद उसने एक और कॉल की थी।