उत्तराखंड: नैनीताल में पर्यटकों ने मचाया कचरा, सफाई अभियान में मिलीं शराब की हजारों खाली बोतलें
मैदानी इलाकों की भीषण गर्मी से बचने के लिए पहाड़ पर गए लोगों ने वहां गंदगी मचा दी है। उत्तराखंड के नैनीताल में प्लास्टिक समेत शराब की बोतलें जहां-तहां पड़ी मिली हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ तस्वीरों और वीडियो में गंदगी की हालत बयां हो रही है। नैनीताल में सफाई अभियान के दौरान खुले में पड़ी शराब की हजारों खाली बोतलें बरामद की गई हैं। ये हाल सिर्फ उत्तराखंड का नहीं, हिमाचल प्रदेश का भी है।
नालों और जंगलों में फेंकी गई थीं बोतलें
एक स्थानीय ट्विटर यूजर ने बताया कि जो शराब की खाली बोतलें सफाई अभियान में मिली हैं, वह केवल नैनीताल की हैं। अभी मसूरी की सफाई भी बाकी है। ये बोतलें और कचरा जंगल और नालों में फेंका गया था। हिमाचल प्रदेश के एक ट्विटर यूजर ने कल्पा गांव की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एक माह पहले यहां भी ऐसा ही हाल था। तस्वीर में खाली शराब और पानी की बोतलें खुलें में पड़ी दिख रही हैं।