Page Loader
कोरोना वायरस की नई लहर नहीं आएगी, मामलों में वृद्धि मौसमी- विशेषज्ञ
देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है

कोरोना वायरस की नई लहर नहीं आएगी, मामलों में वृद्धि मौसमी- विशेषज्ञ

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2023
12:57 pm

क्या है खबर?

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य और नीति विशेषज्ञ चंद्रकांत लहरिया का कहना है कि संक्रमण की कोई नई लहर नहीं आएगी। उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा, "मामलों का बढ़ना मौसमी वृद्धि है। अब कोई लहर नहीं आएगी। उतार-चढ़ाव समय-समय पर आते रहेंगे।" डॉ लहरिया ने कहा, "हमें सिर्फ आंकड़ें नहीं, बल्कि मौतें भी देखनी चाहिए, जो कम हैं। यह गंभीर नहीं हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।"

राय

XBB.1.16 सब-वेरिएंट को लेकर क्या बोले लहरिया?

XBB.1.16 सब-वेरिएंट के बारे में लहरिया ने बताया, "अब तक 700 से ज्यादा वेरिएंट रिपोर्ट हुए, जबकि इनमें से चिंताजनक पांच ही थे। XBB पुनः संयोजक वेरिएंट हैं। ये भी 100 से अधिक हैं, लेकिन गंभीरता सामने नहीं आई।" उन्होंने कहा कि अब संक्रमण पर बात नहीं होनी चाहिए और ये मायने नहीं रखता। वह बोले, "जनवरी से अब तक 80 गुना मामले रिपोर्ट हुए, लेकिन गंभीरता नहीं दिखी। सरकार को अब भर्ती मरीज और मौतों पर नजर रखनी चाहिए।"