अगली खबर

महाराष्ट्र: ठाणे में आभूषण विक्रेता को लॉरेंस का फोन
लेखन
गजेंद्र
Mar 27, 2023
04:41 pm
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के ठाणे में एक आभूषण विक्रेता को 20 लाख रुपये की रंगदारी के लिए अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया। शिकायतकर्ता परबतसिंह चुडावत ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सऐप कॉल पर बदमाशों ने 20 लाख रुपये मांगे थे।
धमकी
लखनऊ में खुनखुन जी ज्वैलर्स के मालिक को भी मिली थी धमकी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का खास आदमी बताकर खुनखुन जी ज्वैलर्स के मालिक से फोन कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने गोल्डी बराड़ के नाम पर सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के लिए जोधपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।