जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, रातभर चली गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी को मार गिराया गया। दोनों पक्षों की तरफ से रातभर गोलीबारी चलती रही। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दासल गुर्जन के वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर सेना और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान सुरक्षा बलों पर गोली चलने लगी, जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया और शुक्रवार सुबह एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई।
आम लोगों की आवाजाही पर रोक, छानबीन जारी
जानकारी के मुताबिक, दासल इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन क्षेत्र में 1-2 आतंकी छिपे होने की सूचना मिली है। बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। पाकिस्तानी रेंजर्स ने घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया है।