जम्मू-कश्मीर: सोपोर में व्यापारी के घर पर आतंकी हमला, ढाई साल की बच्ची समेत चार घायल
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने एक फल व्यापारी के घर पर हमला कर दिया। इसमें ढाई साल की बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। आतंकियों ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के खिलाफ प्रदर्शन बुलाया था। आतंकियों ने व्यापारी को अपनी दुकान बंद रखने को कहा था, लेकिन व्यापारी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आतंकियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
चेतावनी नजरअंदाज करने से नाराज थे आतंकी
पुलिस ने बताया कि आतंकी, हमिदुल्ला राठर के घर में घुस आए। वो इस बात से नाराज से थे कि उनकी चेतावनी के बाद भी हमिदुल्ला अपना व्यापार कर रहे थे। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बच्ची को दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। आतंकी लोगों में खौफ पैदा करने और घाटी में शांति भंग करने के लिए इस तरह की करतूतों को अंजाम दे रहे हैं।
इलाज के लिए बच्ची को लाया जाएगा दिल्ली
श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने ट्वीट किया कि फल व्यापारी के घर पर हुए हमले में जख्मी 30 महीने की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया जा रहा है। उसके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, 'आतंकवाद के एक निर्दयतापूर्ण हमले में आतंकियों ने सोपोर के डांगरपोरा गांव में एक बच्ची समेत चार लोगों को घायल कर दिया।'
घाटी में शांति बिगाड़ने की कोशिश में पाकिस्तान
राज्य का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान घाटी में शांति भंग करने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कराने में लगा है। उनका कहना है कि लोगों में डर बैठाने के लिए वो आम नागरिकों को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। कुछ दिन पहले बारामूला में नियंत्रण रेखा के नजदीक से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।
नौशेरा इलाके में घुसे छह पाकिस्तानी
भारतीय सेना ने कहा ने पाकिस्तान आंतकियों के समूह को कश्मीर में शांति भंग करने और हमलों को अंजाम देने के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को नौशेरा के लाम इलाके में पाकिस्तानी की तरफ से छह लोग नियंत्रण रेखा से 150 मीटर अंदर आ गए। इसके बाद भारतीय सेना ने फायरिंग कर उन्हें भगाया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों को घुसपैठ करने के उकसा रहा है। भारत इन पर कार्रवाई में संयम बरत रहा है।