Page Loader
स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री के हाथों मिला ईनाम, अगले दिन रिश्वत लेते पकड़ा गया हवलदार

स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री के हाथों मिला ईनाम, अगले दिन रिश्वत लेते पकड़ा गया हवलदार

Aug 17, 2019
06:11 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक पुलिसवाले को मंत्री ईनाम देते हैं। अगले दिन वही पुलिसवाला रिश्वत लेेते हुए पकड़ा जाता है। एक ही रात में गर्व की यह कहानी शर्मसार कर देने वाले वाकये में बदल जाती है। दरअसल, यहां के महबूबनगर के आई-टाउन पुलिस थाने में तैनात हवलदार पल्ले तिरुपति रेड्डी को स्वतंत्रता दिवस पर आबकारी मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने DSP की मौजूदगी में सम्मानित किया था। इसके बाद क्या होता है, आइये जानते हैं।

मामला

ट्रैक्टर जब्त करने की धमकी देकर कर रहे थे परेशान

15 अगस्त को रेड्डी को अपने 'समर्पण और मेहनत' के कारण 'बेस्ट कॉन्सटेबल' का ईनाम मिला था। 16 अगस्त को एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रेड्डी को 17,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। रेड्डी पर आरोप है कि वो रमेश नामक एक व्यक्ति को उनका ट्रैक्टर जब्त करने की धमकी देकर परेशान कर रहे थे। इससे तंग आकर रमेश ने ACB में रेड्डी के खिलाफ शिकायत कर दी। ACB ने शुक्रवार को रेड्डी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मामला

न्यायिक हिरासत में रेड्डी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड्डी, रमेश से लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। रेड्डी ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें रिश्वत नहीं मिलती है तो वह रमेश को झूठे केस में फंसा देंगे। ACB ने मौके पर कार्रवाई करते हुए रिश्वत में ली गई रकम रेड्डी की जेब से बरामद कर ली। गिरफ्तारी के बाद रेड्डी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।