
तेलंगानाः बालों में M-सील से लंबाई बढ़ाकर पुलिस भर्ती परीक्षा में पहुंची युवती, पकड़ी गई
क्या है खबर?
नौकरी पाने के लिए किसी भी हद तक जाने का एक उदाहरण तेलंगाना की पुलिस भर्ती परीक्षा में दिखा।
यहां महबूबनगर में सब इंस्पेक्टर एवं कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत शारीरिक परीक्षण के दौरान एक महिला अभ्यर्थी अपनी लंबाई बढ़ाकर दिखाने के लिए बालों के अंदर M-सील (काले रंग का मोम जैसा पदार्थ) लगाकर आई थी, लेकिन जांच के दौरान वह पकड़ी गई।
उसे धोखाधड़ी करने के आरोप में परीक्षा में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
धोखाधड़ी
इलेक्ट्रॉनिक जांच में पकड़ा गया झूठ
महबूबनगर के पुलिस अधीक्षक आर वेकेंटेश्वरालू ने बताया कि महिला अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक हाइट मापक उपकरण पर खड़ा किया गया था, लेकिन इसके सेंसर काम नहीं कर रहे थे।
मशीन के कोई प्रतिक्रिया न देने पर लंबाई नाप रही एक महिला परीक्षक ने अभ्यर्थी के सिर की जांच की तो पता चला कि उसने बालों के अंदर M-सील लगा रखा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी उपकरण की वजह से पकड़ में आईं, वरना वह कामयाब हो जाती।