 
                                                                                तेलंगाना: सिकंदराबाद में घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर झपटे आवारा कुत्ते, बच्चे को मारा
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से जुड़े सिकंदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह काटकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना जवाहरनगर इलाके में मंगलवार शाम को हुई है। परिजनों ने बताया कि 18 वर्षीय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया।
हमला
मां दवा लेने गई थी
पुलिस ने बताया कि घटना के समय बच्चे की मां दवा लेने के लिए बाहर गई हुई थी और परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर थे। बच्चे की मां ने रोते हुए कहा कि आवारा कुत्तों के हमले की शिकायत पहले भी की जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जवाहरनगर इलाके के लोगों ने पुलिस और प्रशासन से कुत्तों से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
जांच
2 महीने पहले ही जवाहरनगर में शिफ्ट हुआ था परिवार
पुलिस का कहना है कि बच्चे का परिवार 2 सिद्धिपेट जिले का रहने वाला है। उन्होंने 2 महीने ही सिकंदराबाद के जवाहरनगर इलाके में रहना शुरू किया था और यह हादसा हो गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटनचेरु के इस्नापुर में एक डंप यार्ड के पास आवारा कुत्तों ने 6 वर्षीय बच्चे को नोंच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ बिहार से आया था। ऐसी कई अन्य घटनाएं हो चुकी हैं।