
हैदराबाद में फ्लाईओवर के खंभों पर बनी कलाकृति पर विवाद, लैंगिक भेदभाव दिखाने का आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई समेत अनेक शहरों में फ्लाईओवर और मेट्रो के खंभों पर बनी कलाकृति लोगों का ध्यान खींचती है, लेकिन हैदराबाद में यही चित्रकारी विवादों के घेरे में आ गई है।
दरअसल, तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत फ्लाईओवर के खंभों को रंगा है, जिसमें तमाम प्रमुख व्यवसाय और पेशे में लैंगिक भेदभाव को दिखाने का आरोप लगा है।
यह चित्र पंजागुट्टा फ्लाईओवर के नीचे दिखाई पड़ रहे हैं।
आलोचना
क्या है इन चित्रों में?
इन फ्लाईओवर के खंभों पर जो कलाकृति बनाई गई है, उसमें डॉक्टर, वैज्ञानिक, लोहार, इंजीनियर, सैनिक, वकील और मीडिया पेशेवर जैसे व्यवसायों को पुरुषों के रूप में दर्शाया गया है।
वहीं खंभे में एकमात्र महिला को दिखाया गया है, जो एक सब्जी विक्रेता है। महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद चित्रों में उसे दिखाया नहीं गया है।
यह वीडियो स्थानीय पत्रकार सुधाकर उदुमुला द्वारा एक्स पर साझा किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
हैदराबाद के फ्लाईओवर के नीचे बने चित्रों पर विवाद
Gender Stereotyping and Insensitivity in GHMC’s Flyover Art
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) November 4, 2024
The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) recently painted the flyover pillars as part of their city beautification project. However, a mural under the Panjagutta flyover has drawn criticism for reinforcing… pic.twitter.com/mWA0RN5tK3