
हैदराबाद: यूट्यूबर ने नोटों की गड्डी छिपाकर दर्शकों को ढूंढने का चैलेंज दिया, मामला दर्ज
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक यूट्यूबर के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। यूट्यूबर पर लापरवाही भरा स्टंट करने का आरोप है।
आरोपी की पहचान हैदराबाद के बालानगर निवासी भानुचंदर उर्फ एंकर चंदू (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
आऱोप है कि यूट्यूब पर उसका वीडियो वायरल होने से लोगों की नोट की गड्डी ढूंढने की दिलचस्पी बढ़ गई। मौके पर पुलिस तैनात करनी पड़ी।
घटना
क्या है पूरा मामला?
भानुचंदर ने घाटकेसर इलाके में बाहरी रिंग रोड (ORR) के निकासी संख्या 9 के पास सड़क किनारे खड़े होकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया।
वीडियो में युवक ने 200 रुपये के नोटों के बंडल दिखाए और उनको वहीं झाड़ियों में फेंक दिया। उसने कहा कि 20,000 रुपये ढूंढकर कोई भी इन्हें ले सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग इलाके में घूमने लगे और पैसे की तलाश के लिए ORR पर वाहन रोके।
ट्विटर पोस्ट
युवक ने फेंकी नोटो की गड्डी
Hyderabad: YouTuber’s Viral ‘Money Hunting Challenge’ Video Sparks Chaos on ORR, Case Registered
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) December 18, 2024
: The Ghatkesar Police have registered a case against a YouTuber whose viral video titled ‘Money Hunting Challenge’ caused a public disturbance on the Outer Ring Road (ORR). The… pic.twitter.com/pJWqxLYGjv
जानकारी
ORR पर तैनात करनी पड़ी पुलिस
ORR पर लोगों की भीड़ बढ़ने और वाहन रोकने की वजह से पुलिस की मुसीबत बढ़ गई। उसने मौके पर पुलिस बल तैनात किया। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की धारा 8(1b) के तहत भी मामला दर्ज हुआ।