हैदराबाद: शराब में धुत इंजीनियर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 1 की मौत
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार रात को एक कार चालक ने 6 मिनट के अंदर अपनी कार से कई लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। घटना रात 12:45 से 12:51 के बीच आईटी कॉरिडोर पर घटी। आरोपी कार चालक निजामपेट निवासी 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पाटर्ला क्रांति कुमार हैं। पुलिस का कहना है कि कुमार ने नशे की हालत में एक किलोमीटर तक अनियंत्रित कार चलाई थी।
5 वाहनों को मारी टक्कर
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कुमार ने हादसे से पहले जुबली हिल्स के एक क्लब में शराब पी थी। जांच में पाया गया कि कुमार ने कानूनी सीमा के तहत मान्य 30 मिलीग्राम से अधिक 530 मिलीग्राम शराब पी थी। यहां से निकलकर कुमार ने पहले एक SUV को टक्कर मारी, फिर तेजी से गाड़ी चलाते हुए एक बाइक सवार को उड़ाया। फिर फ्लाईओवर पर एक पैदल यात्री को टक्कर मारी। पैदल यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि ऑटो और 2 बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कुमार की कार का अगला पहिया निकल गया, जिससे कार रूक गई। इसके बाद राहगीरों की सूचना मिलने पर पुलिस ने कुमार को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें ऑटो सवार 3 लोग गंभीर हैं। पुलिस ने बताया कि कुमार इतना नशे में था कि वह कुकटपल्ली जाने की बजाय बायोडायवर्सिटी जंक्शन की ओर मुड़ गया था।