LOADING...
हैदराबाद में राजभवन और कोर्ट समेत 4 जगह बम धमाके की धमकी, हड़कंप मचा
हैदराबाद में राजभवन समेत 4 स्थानों पर बम की सूचना दी गई

हैदराबाद में राजभवन और कोर्ट समेत 4 जगह बम धमाके की धमकी, हड़कंप मचा

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2025
05:08 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार को पुलिस बम धमाकों की धमकी से बुरी तरह पस्त हो गई। धमकी सुबह मिली थी, लेकिन जांच शाम तक चलती रही। तेलंगाना टुडे के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे मुख्य न्यायाधीश सिटी सिविल कोर्ट, जिमखाना क्लब हैदराबाद, राजभवन और सिकंदराबाद सिविल कोर्ट में जजेज चैंबर्स को उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, सुबह कार्यालय खुलने के बाद धमकी की जानकारी मिल पाई और गहनता से जांच शुरू की गई।

धमकी

IED लगाए जाने की सूचना

सभी की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आई धमकी में आरडीएक्स आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए जाने की सूचना दी गई थी। पुलिस सबसे पहले राज्यपाल के आधिकारिक निवास राजभवन पहुंची, जहां गहन तलाशी ली गई। इसके बाद हैदराबाद और सिकंदराबाद के पुराने शहर में जिमखाना क्लब और सिविल कोर्ट में भी तलाशी अभियान चलाया गया। कोर्ट से न्यायाधीशों, वकीलों और मुवक्किलों को बाहर निकाल दिया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली। हालांकि, जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

जांच

छात्रों के नाम से भेजी गई ईमेल

रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल अब्दिया अब्दुल्ला के नाम से भेजा गया था, जिसमें दावा किया था कि कोर्ट शुरू होते ही विस्फोटक फट जाएंगे। ईमेल भेजने वालों को अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। पुलिस ईमेल भेजने वालों की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

बम की धमकी के बाद कोर्ट के बाहर अफरा-तफरी का माहौल