गुरुग्राम: मंगेतर संग घूम रही महिला इंजीनियर को मारी गोली, दो दिन बाद मौत
गुरुग्राम में गत मंगलवार अपने मंगेतर के साथ कार में घूमने के दौरान तीन बाइक सवारों की गोली से घायल हुई 26 वर्षीय महिला इंजीनियर ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। महिला इंजीनियर ने करीब 39 घंटे वेंटीलेटर पर मौत से जंग लड़ी, लेकिन वह हार गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। पुलिस अब मृतका के मंगेतर के बताए अनुसार आरोपियों का स्केच तैयार कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
लूट के प्रयास में असफल होने पर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
सेक्टर 65 थाना पुलिस के अनुसार मृतका छत्तीसगढ़ निवासी पूजा शर्मा है और वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर थी। गत 3 नवंबर को वह अपने दोस्त उत्तराखंड निवासी सागर मनचंदा से मिलने सेक्टर 40 स्थित उसके घर पर गई थी। दोनों साथ डिनर करने के बाद गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर घूम रहे थे। उस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और शीशा उतारने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने पूजा को गोली मार दी।
39 घंटे की जंग के बाद पूजा ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। इसके बाद सागर ने घायल पूजा के पैरों पर बैठकर कार चलाई और उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उसे गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर भर्ती किया, लेकिन 39 घंटों की मौत के जंग के बाद पूजा ने गुरुवार दोपहर दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पूजा शर्मा व सागर मनचंदा के कार्यस्थल पर भी पुलिस ने दौरा किया। इस दौरान दोनों के बारे में जानकारी हासिल की। यहां पूछताछ के बाद ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिसमें उनकी किसी से रंजिश हो। इसके अलावा परिवार वालों से बातचीत में भी ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में रंजिश में वारदात को अंजाम देने का कोण सामने नहीं आया है।
मामले की जांच में लिया तीन अपराध शाखाओं का सहयोग
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच के लिए सेक्टर-40, सोहना समेत तीन अपराध शाखाओं का सहयोग लिया गया है। थाना पुलिस की दो टीमें मामले की जांच कर रही हैं। फिल्हाल ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान मास्क लगाने के साथ हेलमेट भी पहने हुए थे। घटना स्थल के CCTV फुटेज में भी दोनों वाहनों की हैडलाइट ही जलती दिख रही है।
पिछले महीने फरीदाबाद में भी हुई थी छात्रा की हत्या
हरियाणा में गोली मारकर हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले महीने भी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक 21 वर्षीय छात्रा की उसके कॉलेज के बाहर ही दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने पहले उसे कार में बैठाने का प्रयास किया था, लेकिन छात्रा के विरोध करने के बाद आरोपियों ने उसे गोली मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे थे।