जिस दुकान पर प्रधानमंत्री मोदी ने बचपन में बेची थी चाय, उसे बनाया जाएगा पर्यटन स्थल
प्रधानमंत्री मोदी बचपन में जिस दुकान पर चाय बेचा करते थे, उस जगह को अब पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। यह दुकान प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर वडनगर के रेलवे स्टेशन पर स्थित है। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल वडनगर गए थे। वहां उन्होंने उन स्थानों का दौरा किया, जिन्हें भविष्य में विकसित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी भाषणों में कई बार जिक्र कर चुके हैं कि उन्होंने वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थी।
शीशे से ढंकी जाएगी दुकान
वडनगर रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान पटेल ने टीन से बनी इस दुकान को देखा। इसका नीचे का हिस्सा जंग लगकर गल चुका है। पटेल ने अधिकारियों से कहा कि इसे और खराब होने से बचाने के लिए इसे शीशे से ढंक दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसके मौजूदा स्वरूप से किसी प्रकार की छेड़खानी न की जाए। इसका मौजूदा स्वरूप ही बरकरार रहे।
चुनावों में होती है चाय की चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कई भाषणों में कहा है कि वह अपने पिता की मदद करने के लिए वडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा ने 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम भी चलाया था।
2017 से चल रही है यह योजना
वडनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित इस दुकान को पर्यटक स्थल बनाने की योजना पिछले दो सालों से ज्यादा लंबे समय से चल रही है। साल 2017 में तत्कालीन पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने अपने मंत्रियों और ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अधिकारियों के साथ इस दुकान का दौरा किया था। तब उन्होंने कहा कि इस दुकान को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किए बिना इसे आधुनिक रूप दिया जाएगा।
दो साल बाद फिर वहीं पुरानी बातें
उस दौरे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म स्थान होने के साथ-साथ वडनगर का एक ऐतिहासिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि ASI को यहां खुदाई के दौरान बौद्ध मठ के अवशेष मिले हैं। शर्मा का दौरा जुलाई, 2017 में हुआ था। इस बात को दो साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। अब दोबारा ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही है।