तमिलनाडु: कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत, 60 अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की जान चली गई, जबकि 60 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घटना करुणापुरम कॉलोनी की बताई जा रही है, जहां के लोगों ने मंगलवार रात को पैकेट में मिलने वाली नकली शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। कुछ लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
1 व्यक्ति गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को मौके पर भेजा
तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पुलिस ने मामले में 49 वर्षीय गोविंदराज कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 200 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। फॉरेंसिक जांच में नकली शराब में भारी मात्रा में मेथनॉल मिला हुआ पाया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रभावित परिवारों की मदद और अस्पताल में पीड़ितों से मिलने के लिए वरिष्ठ मंत्री ईवी वेलु और मा सुब्रमण्यम को कल्लाकुरिची भेजा है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री स्टालिन ने घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जाटवथ का तबादला कर दिया है और पुलिस अधीक्षक (SP) समय सिंह मीना को निलंबित किया है। श्रवण कुमार की जगह एमएस प्रशांत ने नए जिलाधिकारी के रूप में तैनाती ले ली है, जबकि रजत चतुर्वेदी जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। स्टालिन ने मामले की गहनता से जांच के लिए अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (CB-CID) को जिम्मेदारी सौंपी है।
एक साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना
तमिलनाडु में यह पहली बार नहीं है, जब जहरीली शराब के सेवन से इतने लोगों की जान गई हो। पिछले साल विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू ज़िलों में जहरीली शराब की वजह से 22 लोगों की मौत हुई थी। घटना ने प्रशासन की लापरवाही उजागर की है।