
तमिलनाडु: फैक्ट्री में सीवर टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से 2 कर्मचारियों की मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक रंगाई फैक्ट्री के सीवर टैंक को साफ करते समय 2 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग बेहोश हो गए।
घटना करैपुधुर इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुई है। पांचों कर्मचारी फैक्ट्री में काम करते थे। वे सीवर टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरे थे।
ढक्कन खोलने के बाद जहरीली गैस की वजह से वहां मौजूद 3 कर्मचारी बेहोश हो गए, जबकि 2 ने दम तोड़ दिया।
घटना
कर्मचारियों के पास नहीं था कोई रक्षा उपकरण
खबरों के मुताबिक, फैक्ट्री के सीवर टैंक को साफ करने के लिए 5 कर्मचारी पहुंचे थे, जो जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए।
उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कर्मचारी सरवनन और वेणुगोपाल की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के पास कोई रक्षा उपकरण नहीं था और न ही उन्होंने मास्क पहना था।
घटना
तमिलनाडु में हुई है सबसे ज्यादा मौतें
वर्ष 1993 में सीवर सफाई के लिए इंसानों के टैंक में उतरने पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया गया था, इसके बाद भी अब तक 1,248 लोगों की जान जा चुकी है।
इनमें सबसे अधिक मौतें 253 तमिलनाडु में हुई है। इसके बाद गुजरात और उत्तर प्रदेश का स्थान है।
अगस्त 2024 में चेन्नई में 25 वर्षीय सफाई कर्मचारी की जहरीली गैस से मौत हुई थी।
मई 2023 में तिरुवल्लूर के स्कूल में 2 कर्मचारियों ने दम तोड़ा था।