वीडियो: तमिलनाडु में भीषण हादसा; बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पलटी, 5 की मौत
तमिलनाडु के तिरुमंगलम में बुधवार को एक कार दोपहिया वाहन को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। हादसा शिवराकोट्टई में विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर हुआ। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक कार तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटती दिख रही है। बाइक चालक के साथ कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मंदिर से लौट रहा था कार सवार परिवार
इंडिया टुडे के मुताबिक, विलापुरम निवासी कनागावेल अपने परिवार के साथ थलवाईपुरम में एक मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। मणिकंदम फोर लेन पर कनागावेल ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे चल रही बाइक को टक्कर मारती हुए डिवाइडर के पार चली गई और 2 बार पलटी। हादसे में कनागावेल, उनकी पत्नी कृष्णकुमारी, उनके रिश्तेदार नागाजोथी और एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ बाइक चालक पंडी की मौत हो गई।