
तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 की मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु में विरुदुनगर जिले के शिवकाशी में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। धमाका सुबह 9:30 बजे सेंगमालापट्टी में श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ है। मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही हैं। धमाके बाद कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई है।
धमाका
दूर तक दिखा धुआं और सुनाई दी आवाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है और आसमान में घना धुआं दिखा है। बताया जा रहा है कि धमाके के समय फैक्ट्री में कम से कम 80 मजदूर काम कर रहे थे। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि शिवकाशी में भारत के 90 प्रतिशत पटाखों का उत्पादन होता है, इसे तमिलनाडु में पटाकों की राजधानी भी कहते हैं। मुर्गा छाप पटाखा कंपनी भी शिवकाशी में है।
ट्विटर पोस्ट
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका
Breaking | Blast Rocks Sivakasi Firecracker Unit; Casualties Feared, Crackers Still Exploding Inside Premises#SivakasiBlast #FirecrackerUnit #ExplosionAlert #IndustrialAccident #CasualtiesFeared #SafetyFirst https://t.co/PgJ4kYVwCT pic.twitter.com/G9OPppcQwi
— News18 (@CNNnews18) July 1, 2025