तमिलनाडु: कसाई ने मांस देने से मना किया, व्यक्ति ने दुकान के सामने सड़ी-गली लाश फेंकी
क्या है खबर?
तमिलनाडु के तेनी जिले में एक अजोबीगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने मांस न मिलने पर कसाई की दुकान के आगे सड़ी-गली लाश फेंक दी।
घटना पलनी चेट्टीपट्टी इलाके में रविवार को घटी है। आरोपी का नाम कुमार है, जो कब्रिस्तान में काम करता है, वहीं पीड़ित कसाई मनियारसन है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित मनियारसन की शिकायत के बाद आरोपी कुमार की तलाश की जा रही है। वह फरार है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
कब्रिस्तान में काम करने वाला कुमार मनियारसन का नियमित ग्राहक है। रविवार को कुमार मुफ्त में मांस लेने उसकी दुकान पर गया था, लेकिन मनियारसन ने भीड़ होने से मांस देने से मना कर दिया।
इस पर कुमार की काफी बहस हुई और मौके से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद एक शव के साथ लौटा। वह शव को कब्रिस्तान से लेकर आया था।
उसने शव को दुकान के सामने फेंक दिया और वहां से फरार हो गया।
जांच
शव को वापस कब्रिस्तान पहुंचाया गया
शव देखने के बाद हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। शव काफी क्षत-विक्षत हालत में था, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी।
सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने शव को वैन में रखकर कब्रिस्तान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कुमार एक कब्र से शव को खोदकर लाया था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुमार नशे का आदी है और मानसिक रूप से बीमार है। वह पहले कसाई की दुकान पर काम करता था।