Page Loader
तमिलनाडु: कर्ज न चुकाने पर नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी, पीड़ित ने जान दी
तमिलनाडु में कर्ज न चुकाने पर धमकी से तंग आकर शख्स ने जान दी (तस्वीर: pixabay)

तमिलनाडु: कर्ज न चुकाने पर नग्न तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी, पीड़ित ने जान दी

लेखन गजेंद्र
Jul 26, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु में मोबाइल ऐप के जरिए कर्ज लेने वाले एक व्यक्ति ने एजेंट की धमकी से डरकर कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजेश कुमार कुंभकोणम के रूप में हुई है। राजेश ने इंस्टाग्राम पर एक लिंक के जरिए ऑनलाइन ऐप से कुछ राशि कर्ज के रूप में ली थी। राजेश ने पिछले साल पैसे का भुगतान कर दिया था, लेकिन एजेंट ने उन्हें बताया कि उनको अभी ब्याज का भुगतान भी करना है।

आत्महत्या

पुलिस साइबर प्रकोष्ठ के जरिए लगा रही अपराधियों का पता

जानकारी के मुताबिक, एजेंट ने राजेश को धमकी दी कि अगर उन्होंने ब्याज की रकम नहीं चुकाई तो उनकी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। इससे घबराकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए साइबर प्रकोष्ठ की मदद ली है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या कॉल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए की गई थी।

साइबर अपराध

किस तरह जाल में फंसाते हैं अपराधी?

इंडिया टुडे के मुताबिक, एक अन्य व्यक्ति को भी ऐसे ही परेशान किया गया। उन्होंने बताया कि ऐप डाउनलोड करते समय तस्वीर, वीडियो प्रयोग की अनुमति देने से एजेंट इनको वायरल करने की धमकी देते हैं। व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने ऐप से 5,000 रुपये का कर्ज लिया और 4,200 रुपये चुका दिए। अंतिम किस्त चुकाने के समय ऐप का सर्वर डाउन हो गया, जिससे उनपर ब्याज लग गया। तभी उनको एजेंट के धमकी भरे कॉल आने शुरू हो गए।