Page Loader
तमिलनाडु: मदुरै के कामकाजी छात्रावास में फ्रिज का कंप्रेसर फटा, 2 महिलाओं की मौत
तमिलनाडु में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से 2 महिलाओं की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

तमिलनाडु: मदुरै के कामकाजी छात्रावास में फ्रिज का कंप्रेसर फटा, 2 महिलाओं की मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के मदुरै जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छात्रावास में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। घटना के बाद छात्रावास में आग लग गई थी। घटना सुबह 5:30 बजे कटरापालयम इलाके में स्थित महिलाओं के कामकाजी विशाखा छात्रावास में घटी है। घटना के समय छात्रावास में 40 महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस आयुक्त जे लोगनाथन ने बताया कि घटना में 3 महिलाएं घायल हुई हैं, जबकि अन्य सुरक्षित हैं।

हादसा

दम घुटने से हुई मौत

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पेरियार बस अड्डे के पास स्थित छात्रावास में घटना के समय 40 महिलाएं अपने-अपने कमरों में सो रही थीं। तभी फ्रिज का कंप्रेसर फटने से आग लग गई और धुआं पूरे छात्रावास में फैल गया। इस दौरान 50 वर्षीय प्रमिला चौधरी और 22 वर्षीय सरन्या की मौत हो गई। 3 अन्य महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

जांच

छात्रावास का मालिक गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है, जिनका नाम इन्बा जगदीशन है। वह छात्रावास का मालिक है। पुलिस ने बताया कि जिस विशाखा महिला छात्रावास में दुर्घटना हुई है, उसका मालिक संपत्ति से संबंधित मुकदमा लड़ रहा है। उसने छात्रावास का अपना लाइसेंस नवीनीकृत भी नहीं कराया है। जिला कलेक्टर ने भी नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की बात कही है। जांच जारी है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य