
तमिलनाडु: मदुरै में भाजपा की OBC इकाई के नेता की चाकू मारकर हत्या
क्या है खबर?
तमिलनाडु के मदुरै में गुरुवार सुबह भाजपा की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) इकाई के नेता शक्तिवेल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
इंडिया टुडे के मुताबिक, वारदात को सुबह 6ः00 बजे संतु नगर में वंडियूर टोल गेट के पास अंजाम दिया गया। वारदात के समय 35 वर्षीय शक्तिवेल अपने घर से गोदाम की ओर जा रहे थे।
शक्तिवेल OBC इकाई में जिला सचिव पद पर तैनात थे और वाहन वित्त पोषण से जुड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
हत्या
हमलावरों ने घात लगाकर की हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने घात लगाकर शक्तिवेल की हत्या की। उन्होंने हमला करने से पहले उनका पीछा किया था।
बदमाशों द्वारा हत्या को अंजाम देते समय कुछ राहगीरों ने देख लिया और अन्ना नगर पुलिस को सूचित किया। शक्तिवेल के शव को राजाजी सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस हत्या के पीछे मालवाहक वाहन की बिक्री के संबंध में शक्तिवेल के हालिया विवाद को वजह बता रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
मौके पर जांच करती पुलिस
#WATCH | Tamil Nadu: Police investigation underway in Thevar Kurinji Nagar in Madurai, after BJP OBC Madurai District Secretary was killed by unknown persons.
— ANI (@ANI) February 15, 2024
The BJP functionary was found dead near Vandiyur toll gate with cut injuries. https://t.co/9AngeLe5Zn pic.twitter.com/qc44feavUD