तमिलनाडु में बैल को काबू करने का जल्लीकट्टू कार्यक्रम शुरू, इनाम में मिलेगी कार और ट्रैक्टर
क्या है खबर?
तमिलनाडु में पोंगल के अवसर पर मंगलवार से जल्लीकट्टू कार्यक्रम भी शुरू हो गया है, जिसमें बैल को काबू करने की प्रतियोगिता होती है।
मदुरै के अवनियापुरम गांव में 3 दिन दिवसीय जल्लीकट्टू में 1,100 बैल और 900 बैल प्रशिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर कड़े सुरक्षा उपाय नियम लागू किए गए हैं।
मदुरै में जल्लीकट्टू के दो अन्य आयोजन 15 जनवरी और 16 जनवरी को पलामेदु और अलंगनल्लूर में होंगे। इसमें काफी लोगों के शामिल होने की संभावना है।
नियम
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बनाए गए नियम
जल्लीकट्टू के लिए मदुरै प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें प्रत्येक बैल जिले में होने वाली 3 जल्लीकट्टू प्रतियोगिताओं में केवल एक में ही भाग ले सकता है।
बैल के साथ केवल उसका मालिक और बैल से परिचित प्रशिक्षक ही आ सकेंगे।
बैलों के मालिकों और उनको नियंत्रित करने वालों को जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट madurai.nic.in पर पंजीकरण कराना होगा।
आवेदन किए गए दस्तावेजों के सत्यापन के बाद टोकन जारी होंगे, जिसके बिना प्रतियोगिता में भागीदारी नहीं मिलेगी।
इनाम
इनाम में मिलेगा खास उपहार, क्या है जल्लीकट्टू परंपरा?
जल्लीकट्टू में सर्वश्रेष्ठ बैल को 11 लाख रुपए का ट्रैक्टर दिया जाएगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बैल-पालक को 8 लाख रुपए की कार के साथ-साथ अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
बता दें, जल्लीकट्टू एक प्राचीन बैल-वशीकरण उत्सव है, जो मुख्यतः तमिलनाडु में पोंगल के एक भाग के रूप में मनाया जाता है।
जल्लीकट्टू में एक बैल को भीड़ में छोड़ दिया जाता है और प्रतिभागी बैल के कूबड़ को पकड़कर उसे रोकने का प्रयास करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
जलीकट्ट को लेकर लोगों में उत्साह
"தமிழர் பொற்சுடர் பேர்விழா #ஜல்லிக்கட்டு!
— Nila (@Nilaa_Venkat) January 14, 2025
வீரம், மரபு, கலாச்சாரம் நிறைந்த இளம் சிங்கங்கள் களம் இறங்கும் நேரம்.
வாளாய் மிளிரும் மாடுகளை அணிவகுத்து கெளரவம் காப்பவர்களை வாழ்த்திடுவோம்🔥🔥
Jalikattu 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/UCDPUj5sri