तमिलनाडु: DMK विधायक के बेटे-बहू पर दलित घरेलू सहायिका को पीटने का आरोप, हाथ जलाया
क्या है खबर?
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक आई करुणानिधि के बेटे और बहू पर 18 वर्षीय दलित घरेलू सहायिका को पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, एक गैर-लाभकारी संगठन एविडेंस ने दलित युवती का वीडियो साझा किया है, जिसमें उसने आपबीती सुनाई।
उसने बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक एजेंट के माध्यम से काम पर लगी थी। वह चेन्नई में एंटो मथिवनन और मार्लिना के घर घरेलू सहायिका थी।
प्रताड़ना
NEET की कोचिंग में दाखिले के लिए पैसे जुटा रही थी युवती
युवती का कहना है कि वह राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही है। NEET कोचिंग में दाखिले के लिए वह पैसे जुटा रही थी, जिसके लिए वह घर-घर में कार्य करती है।
युवती ने बताया कि वह 7 महीने से वहां काम कर रही थी। आरोप है कि एंटो मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना उसको छोटी-छोटी बात पर पीटते थे और उसका हाथ जला दिया।
उन्होंने भुगतान भी नहीं किया और इलाज भी नहीं कराया।
जांच
कैसे सामने आई प्रताड़ना की बात?
युवती के साथ मारपीट की जानकारी तब सामने आई जब उसे पोंगल के दौरान घर भेजा गया। उसके शरीर पर चोट के निशान देखते ही उसके परिजन उसे उलुंदुरपेट के सरकारी में ले गए।
अस्पताल प्रशासन ने चोट देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें पीड़ित युवती और उनके परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली।
DMK विधायक करुणानिधि का कहना है कि लड़की ने कुछ गलत किया, जिससे उसकी पिटाई की गई।