तमिलनाडु: डिंडीगुल के निजी अस्पताल में लगी आग, बच्चे समेत 7 की दम घुटने से मौत
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में गुरुवार रात को बड़ा हुआ। यहां के एक निजी अस्पताल में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा तिरुचि रोड स्थित आर्थोकेयर सिटी अस्पताल में रात करीब 10 बजे लगी थी। मृतकों में एक बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं। घटना में 29 लोग घायल हुए हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 30 से अधिक लोगों को बचाया है।
कैसे लगी आग?
आग पहले रिसेप्शन एरिया में लगी थी, फिर धीरे-धीरे पूरे अस्पताल में फैल गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। मरीजों औऱ तीमारदारों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया है। आग बुझाने के बाद अग्निशमन की टीम ने अस्पताल का दौरा किया तो लिफ्ट के अंदर 7 लोग बेहोशी की हालत में मिले थे। चिकित्सकों ने इनको मृत घोषित कर दिया। इनकी मौत दम घुटने से हुई थी।