
तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, श्रीलंका से मछुआरों को छुड़ाने की अपील
क्या है खबर?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर श्रीलंका में फंसे 28 भारतीय मछुआरों को छुड़ाने की अपील की है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि मछुआरों और उनकी नावों को कैद करने की लगातार घटनाओं ने गहरी निराशा पैदा की है।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सुप्रीमो ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की और उनसे मछुआरों और उनकी नावों की रिहाई का मामला श्रीलंका के सामने उठाने का आग्रह किया है।
अपील
एक महीने में दूसरी बार लिखा पत्र
पत्र में स्टालिन ने लिखा कि तमिलनाडु सरकार द्वारा लगातार पत्र लिखकर विरोध जताने के बाद भी भारतीय मछुआरों का उत्पीड़न जारी है।
बता दें कि यह एक महीने में दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर श्रीलंका में संबंधित अधिकारियों के साथ भारतीय मछुआरों की रिहाई का मामला उठाने को कहा है।
एक सप्ताह पहले भी उन्होंने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पकड़े गए 16 मछुआरों को रिहा करने की मांग की थी।