Page Loader
तमिलनाडु: चेन्नई में खतरनाक नस्ल के कुत्तों ने बच्ची को पार्क में नोंचा, मालिक गिरफ्तार
तमिलनाडु के चेन्नई में कुत्तों ने बच्ची को नोंचा (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

तमिलनाडु: चेन्नई में खतरनाक नस्ल के कुत्तों ने बच्ची को पार्क में नोंचा, मालिक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
May 06, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के चेन्नई में खतरनाक 'रॉटवीलर' नस्ल के 2 कुत्तों ने पार्क में एक 5 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना थाउजेंड लाइट्स इलाके के एक सार्वजनिक पार्क में घटी है। बच्ची का नाम सुदक्षा है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें घटना के बाद लोग कुत्तों के मालिक से बहस करते दिख रहे हैं।

हमला

कुत्तों के मालिक ने नहीं किया कोई हस्तक्षेप

खबरों के मुताबिक, बच्ची के पिता पार्क में सुरक्षा कर्मी हैं। रविवार शाम को बच्ची पार्क में खेल रही थी, तभी वहां आए व्यक्ति ने अपने दोनों कुत्तों को खोल दिया। कुत्तों ने पट्टा निकलते ही बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई है औऱ शरीर में कई जगह घाव हुए हैं। पार्क में मौजूद लोगों का कहना है कि कुत्तों के मालिक ने घटना देखने के बाद भी कुत्तों को नहीं बुलाया।

जांच

कुत्तों का मालिक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद कुत्तों के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुत्तों की देखभाल करने वाले 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है। घटना के बाद कॉलोनी में खतरनाक नस्ल के पालतू कुत्तों को खुला छोड़ने को लेकर बहस छिड़ गई है। घटना के बाद का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें, केंद्र सरकार की ओर से कई खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद का वीडियो