
कोर्ट में रो पड़ी स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार से बताया जान का खतरा
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली की कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार से जान का खतरा बताया।
कोर्ट में बिभव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मालीवाल ने कहा कि अगर बिभव को जमानत मिली तो उनके परिवार को जान का खतरा है।
सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में काफी बहस हुई। इस बीच ऐसा समय आया जब मालीवाल रोने भी लगीं।
सुनवाई
शाम को 4 बजे आएगा जमानत पर फैसला
सुनवाई के दौरान बिभव के वकील ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस को मालीवाल के मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने पर जांच करनी चाहिए।
वकील ने कहा कि सांसद होने के नाते किसी को मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने की इजाजत नहीं है और इसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। संभवतः इसे शाम 4 बजे तक सुनाया जा सकता है।
विवाद
क्या है मामला?
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह जब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं, तब केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
उनका आरोप है कि बिभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, उनके पेट और छाती पर लातें मारीं, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इ
सके अलावा उन्होंने बिभव पर सिर मेज पर मारने और उनकी शर्ट को खींचने का आरोप भी लगाया है।