LOADING...
रामभद्रचार्य के कथा आयोजकों पर टेंट कारोबारी का 42 लाख रुपये हड़पने का आरोप, धमकी मिली
स्वामी रामभद्रचार्य के कथा आयोजकों पर टेंट व्यवसायी का पैसा न देने का आरोप

रामभद्रचार्य के कथा आयोजकों पर टेंट कारोबारी का 42 लाख रुपये हड़पने का आरोप, धमकी मिली

लेखन गजेंद्र
Sep 17, 2025
11:21 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वामी रामभद्रचार्य की कथा का आयोजन करने वाले आयोजकों पर 42 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। गाजियाबाद में एबी ग्रेशन एक्टिविटी कंपनी चलाने वाले टेंट व्यवसायी अनुज अग्रवाल ने बताया कि मेरठ में रामकथा के लिए ग्रेटर नोएडा में दिव्य शक्ति ट्रस्ट की महामंडलेश्वर लाडली सरस्वती से सौदा हुआ था। अग्रवाल ने बताया कि काम पूरा होने पर 42 लाख रुपये का आधा भुगतान नहीं किया जा रहा और धमकी मिल रही है।

विवाद

क्या है पूरा मामला?

अग्रवाल ने बताया कि 8 से 14 सितंबर तक सिविल लाइंस के भामाशाह पार्क में कथा हुई थी, जिसमें पहले पंडाल का काम 1.21 करोड़ रुपये में बताया गया था, लेकिन सौदा 87 लाख रुपये में तय हुआ। आयोजकों ने 20 लाख रुपये एडवांस दिए और कथा के दौरान 25 लाख रुपये चुकाए। कथा अचानक 2 दिन पहले खत्म हो गई और अब 42 लाख रुपये नहीं मिल रहे हैं। अग्रवाल के पास सौदे का प्रमाण भी है।

धमकी

मिल रही धमकी

अग्रवाल का कहना है कि उन्हें सौदे के लिए मां लाडली सरस्वती ने ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली स्थित आवास में बुलाया था। अब जब उनको भुगतान नहीं हुआ है तो वह कई बार फोन मिला चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा। अग्रवाल भुगतान की बात करने ग्रेटर नोएडा स्थित लाडली सरस्वती के आवास भी गए थे, लेकिन वहां उनकी सुरक्षा में तैनात गनर ने धमकी दी और दोबारा न आने को कहा।

ट्विटर पोस्ट

टेंट व्यवसायी अनुज अग्रवाल ने दी जानकारी