ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत का मैनेजर हिरासत में, रिया के घर भी पहुंची टीम
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स संबंधी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। मिरांडा सुशांत के मैनेजर थे। आज सुबह NCB की टीम मुंबई स्थित उनके घर पहुंची थी और उन्हें नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टांसेज एक्ट, 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है। NCB ने उनके घर की तलाशी भी ली। NCB की टीम रिया चक्रवर्ती के घर भी पहुंची है।
क्या है ड्रग्स का मामला?
सुशांत की आत्महत्या के बाद हुई जांच में रिया के फोन से कुछ ऐसे व्हाट्सऐप चैट बरामद हुए थे जिनमें वह कथित तौर पर एक ड्रग डीलर से बात कर रही थीं। इसके बाद NCB ने मामले में जांच शुरू की जिसमें रिया के भाई शौविक और ड्रग बेचने वाले 20 वर्षीय जैयद विलात्र के बीच संबंध सामने आए। आरोप है कि शौविक ने मिरांडा को 5 ग्राम ड्रग के लिए 10,000 रुपये जैयद को देने को कहा था।
सुबह करीब 6:30 बजे सुशांत के घर पहुंची NCB की टीम
मामले में जांच के लिए एक महिला अधिकारी के साथ NCB की एक टीम आज सुबह करीब 6:30 बजे रिया के घर पहुंची। टीम रिया के घर की तलाशी ले रही है। मौके पर मुंबई पुलिस की एक टीम भी मौजूद है। वहीं NCB की एक टीम सैमुअल के घर भी पहुंची थी और उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि सुशांत के परिवार ने सैमुअल और रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप लगाया है।
ड्रग्स लेने के आरोपों से इनकार कर चुकी हैं रिया
बता दें कि इस पूरे मामले के केंद्र में चली रहीं रिया चक्रवर्ती कह चुकी हैं कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी कोई ड्रग नहीं ली और यह साबित करने के लिए वह अपना ब्लड टेस्ट कराने को भी तैयार है। उनका कहना है कि सुशांत गांजा पीते थे और उनके मना करने पर भी नहीं मानते थे। 'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, "वह (सुशांत) अगर गांजा पीना चाहते थे तो पीते थे।"
14 जून को घर पर मृत मिले थे सुशांत
कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुके और बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर पर मृत पाया गया था। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। मुंबई पुलिस ने सुशांत के आत्महत्या करने की आशंका जताई थी। मामले में मोड़ सुशांत के पिता केके सिंह के बिहार में रिया के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद आया। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
CBI कर रही जांच, रिया से कर चुकी है लगभग 30 घंटे पूछताछ
कौन जांच करेगा इसे लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में कई दिन तक खींचतान देखने को मिली, जिसके बाद पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया। CBI मामले में रिया से लगभग 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा एजेंसी ने बुधवार को रिया के माता-पिता से भी लगभग आठ घंटे पूछताछ की थी। CBI ने शौविक और सैमुअल से भी पूछताछ की है।