राम मंदिर मामलाः सुप्रीम कोर्ट में 10 जनवरी से होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की सुनावाई को 10 जनवरी तक टाल दिया है। अब कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले में बेंच के गठन पर फैसला करेगा। 10 तारीख को ही उचित बेंच यह तय करेगी कि इस मामले की सुनवाई कब होगी। यह मामला मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन की बेंच के सामने लिस्टेड था। पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने इस मामले में जनवरी में सुनवाई का फैसला किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी तक टाली सुनवाई
Supreme Court hearing on January 10th on the Constitution of a bench to hear the Ayodhya matter pic.twitter.com/1593lBReKC
— ANI (@ANI) January 4, 2019
इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर है कई याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय बेंच बना सकता है। बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में 2.77 एकड़ भूमि को तीनों पक्षों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच समान रूप से बांटने का फैसला दिया था। पिछले साल नवंबर में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शीघ्र सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था अध्यादेश लाने से इनकार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में राम मंदिर के मामले पर कहा था कि जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, इस मामले में कोई अध्यादेश नहीं लाया जाएगा।