हरियाणा: छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या, परिवार ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप
हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक 21 वर्षीय छात्रा की उसके कॉलेज के सामने सरेआम गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी पीड़िता को पसंद करता था और गोली मारने से पहले उसने पीड़िता को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है और इसकी फुटेज रोंगटे खड़े कर देने वाली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
परीक्षा देने कॉलेज आई थी पीड़िता
पीड़ित छात्रा निकिता तोमर बीकॉम में पढ़ती थी और सोमवार को परीक्षा देने के अग्रवाल कॉलेज आई थी। इस दौरान आरोपी तौसीफ अपने दोस्त रिहान के साथ आई-20 कार लेकर वहां आ गया और निकिता के बाहर निकलने का इंतजार करने लगा। शाम करीब 4 बजे जब निकिता अपनी एक दोस्त के साथ परीक्षा देकर बाहर निकली तो तौफिक ने उसे पकड़ लिया और कार के अंदर खींचने लगा। इसमें असफल रहने पर उसने निकिता को गोली मार दी।
कार के अंदर खींचने में नाकाम रहने पर आरोपी ने मारी गोली
घटना की CCTV फुटेज में तौसीफ को निकिता को कार के अंदर खींचते हुए देखा जा सकता है और वह इसका विरोध कर रही है। इस दौरान वह अपनी सहेली के पीछे छिपने की कोशिश भी करती है। वीडियो में आरोपी को पीड़िता को बिल्कुल नजदीक से गोली मारते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है। पीड़िता वहीं गिर जाती है और आरोपी अपने दोस्त के साथ फरार हो जाता है। उसकी दोस्त लाचार खड़ी अपनी दोस्त को देखती रहती है।
देखें घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो
2018 में भी पीड़िता के अपहरण की नाकाम कोशिश कर चुका है आरोपी
पीड़िता के परिवार ने मामले में कई संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़िता के पिता मूलचंद तोमर ने कहा है कि तौसीफ 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था और उस पर दोस्ती करने का दबाव डालता था। उन्होंने कहा कि तौसीफ ने 2018 में भी उनकी बेटी के अपहरण की असफल कोशिश की थी और तब उसके परिवार के बाद माफी मांगने के बाद उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत वापस ले ली थी।
परिवार ने लगाया लव जिहाद का संगीन आरोप
पीड़िता के भाई ने मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी तौसीफ निकिता पर शादी करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था और उनका परिवार और निकिता दोनों इसके लिए राजी नहीं थे। परिवार ने पीड़ितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उनका विकास दुबे और हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों जैसा हश्र करने को कहा है। इन दोनों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था।
गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम
देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 30 किलोमीटर दूर हुई इस घटना पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है और उन्होंने फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा हाईवे को जाम कर दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी और तत्पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने लोगों से सब्र रखने की अपील करते हुए कहा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हरियाणा के गृह मंत्री ने दिया जल्द न्याय का भरोसा
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा, "कल शाम फरीदाबाद में एक छात्रा की नृशंसा हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का हथियार जब्त कर लिया गया है। ACP क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में SIT परिवार को न्याय दिलाने के लिए जल्द जांच और समयबद्ध सुनवाई सुनिश्चित करेगी।" राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी मामले का स्वतः संज्ञान लिया है।