श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मछुआरों का मामला उठाया, बोले- मुद्दा दोनों देशों के लिए विपत्ति बना
भारत के 3 दिवसीय दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति अनारा कुमारा दिसानायके ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में मछुआरों से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "यह मुद्दा दोनों देशों के लिए विपत्ति बन गया है। हम मछुआरे के मुद्दे का एक टिकाऊ और स्थायी समाधान खोजना चाहते हैं। उस क्षेत्र में मछुआरों द्वारा बॉटम ट्रॉलिंग सिस्टम अपनाया जा रहा है, जिसे समाप्त करने की जरूरत है क्योंकि इससे इस उद्योग को नुकसान होगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के बयान पर कहा कि उन्होंने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि हमें मामले में मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमनें श्रीलंका में निर्माण और सुलह के बारे में बात हुई है। राष्ट्रपति दिसानायके ने अपने समावेशी दृष्टिकोण के बारे में भी बताया है। हमें आशा है कि श्रीलंका सरकार तमिलों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की प्रेस वार्ता
राहुल गांधी ने भी लिखा था पत्र
श्रीलंकाई राष्ट्रपति के भारत दौरे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर श्रीलंका की जेल में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई का मामला उठाया था। कांग्रेस सांसद ने लिखा कि भारत सरकार भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करे।