गर्मियों में स्पाइसजेट की उड़ानों ने छुड़ाए यात्रियों के पसीने, सबसे अधिक लेट रहीं
क्या है खबर?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि व्यस्त गर्मियों के सीजन में स्पाइसजेट की केवल 61 प्रतिशत उड़ानें समय पर रवाना हुईं, जबकि अन्य एयरलाइन इस मामले में काफी हद तक सही रहीं।
DGCA के मुताबिक, यह उड़ानें मई में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और हैदराबाद से देरी से उड़ीं। अप्रैल के महीने में स्पाइसजेट की करीब 70 प्रतिशत उड़ानें समय पर रही थीं।
बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन प्रतिदिन 250 से अधिक उड़ानें संचालित करता है।
उड़ानें
अन्य एयरलाइंस का क्या रहा हाल?
DGCA के मुताबिक, एयर इंडिया इन महीनों के बीच दूसरे नंबर से पांचवें नंबर पर चली गई। उसकी 82.5 प्रतिशत उड़ानें समय पर रहीं। एयरलाइन ने मई में अप्रैल की तुलना में दोगुनी देरी की।
सबसे अच्छा प्रदर्शन अकासा एयरलाइन का है। इसकी 92.6 प्रतिशत उड़ानें समय पर रही हैं। दूसरे नंबर पर 90.3 प्रतिशत के साथ इंडिगो, 89.5 प्रतिशत के साथ विस्तारा तीसरे और 84.8 प्रतिशत के साथ एयर एशिया चौथे नंबर पर रही।