
दिव्यांग ने अखिलेश जिंदाबाद का नारा लगाया तो भाजपा नेता ने मुंह में ठूंस दिया डंडा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है।
यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने एक दिव्यांग युवक के मुंह में डंडा ठूसने की कोशिश की।
दिव्यांग अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगा रहा था। इससे गुस्सा होकर भाजपा नेता मोहम्मद मियां ने दिव्यांग के मुंह में कई बार डंडा ठूंसने की कोशिश की।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है।
कार्रवाई
पुलिस ने दिव्यांग को ही पकड़ा
घटना संभल के SDM ऑफिस के सामने की है। पुलिस का कहना है कि दिव्यांग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा था।
घटना के बाद पुलिस ने दिव्यांग को हिरासत में ले लिया। हालांकि, शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया।
वहीं मियां ने कहा, "वह (दिव्यांग) भाजपा के बड़े नेताओं को गाली दे रहा था। मुझे यह सुनकर गुस्सा आ गया और मैंने उसे डांट दिया। मैं इसके लिए माफी मांगने को तैयार हूं।"
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
@narendramodi जी जिन्हें दिव्यांग कहते है उन फरिश्तों को @BJPAmrohaUP के लीडर मोहम्मद मियां लाठी धकियाते है. इंसानियत भी कोई चीज है नेताजी. @PiyushRaiTOI @sachingupta787 @BJP4UP pic.twitter.com/sn5sbCLeJ5
— Narendra Pratap (@narendrauptv) December 25, 2018
मामला
मोहम्मद मियां के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभल के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मियां एक हिस्ट्रीशीटर है और उनके खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज हैं।
भाजपा के जिलाध्यक्ष ने मियां को पार्टी का नेता मानने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में मोहम्मद मियां नाम का कोई नेता नहीं है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद मियां ने भाजपा के टिकट पर अमरोहा की उझारी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था।
जानकारी
समाजवादी पार्टी ने की मियां की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने मोहम्मद मियां की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर मियां को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पार्टी आंदोलन करेगी।
ट्विटर पोस्ट
मामला दर्ज, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए भेजी टीम
Sudesh Kumar, CO Sambhal on video of a BJP leader Mohd Miya assaulting a specially abled man for supporting Akhilesh Yadav, going viral: The case was registered last night, we have sent our teams to arrest the culprit. pic.twitter.com/rUU3NPYTWj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2018