
दिल्ली: इलाके में घुसा गंदा पानी, जलभराव को पार कर बच्चे जा रहे स्कूल
क्या है खबर?
दिल्ली के दक्षिणी इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बच्चे गंदे पानी के जलभराव से बचकर स्कूल जाते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो दक्षिणी दिल्ली 65 में गढ़ी गांव के रमेश मार्केट में गली नंबर 1 का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गली पूरी तरह गंदे पानी से भरी है, जिसे पार करने के लिए बच्चे दीवार का सहारा लेकर चलते दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में दिखी बच्चों की परेशानी
देखिए ये नज़ारा किसी और जगह का नही,राजधानी दिल्ली का है स्कूल जाने वाले बच्चों को केसे जाना पढ़ रहा है
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 9, 2024
जगह का पता: गली नंबर 1, रमेश मार्केट,गढ़ी गांव, दक्षिण दिल्ली- 65, बताया जा रहा है @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @BJP4Delhi @OberoiShelly @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/NFXxenkVkV
गंदगी
उपराज्यपाल भी दिखा चुके हैं दिल्ली की गंदगी
पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की गंदगी दिखाते हुए एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं।
उन्होंने लिखा था, 'माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से अनुरोध है कि दिल्ली और दिल्ली की आम जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान दें। आपकी जानकारी के लिये कुछ तस्वीरें संलग्न कर रहा हूं।'
इस पर केजरीवाल ने एक तंज कसते हुए उपराज्यपाल को धन्यवाद कहा था और समस्या निपटान की बात कही थी।