Page Loader
नेशनल हेराल्ड मामला: ED ने कोर्ट को बताया, सोनिया-राहुल ने अपराध से 142 करोड़ रुपये कमाए
ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट को बताया कि सोनिया और राहुल ने 142 करोड़ रुपये कमाए

नेशनल हेराल्ड मामला: ED ने कोर्ट को बताया, सोनिया-राहुल ने अपराध से 142 करोड़ रुपये कमाए

लेखन गजेंद्र
May 21, 2025
11:37 am

क्या है खबर?

नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है। केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली की कोर्ट को बताया कि सोनिया और राहुल गांधी ने मामले से जुड़े अपराध में 142 करोड़ रुपये कमाए हैं और उसका इस्तेमाल किया है। ED की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अखबार की संपत्तियां नवंबर 2023 में कुर्क होने तक आरोपी अपराध की आय का आनंद ले रहे थे।

सुनवाई

ED ने क्या पक्ष रखा?

एसवी राजू ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष बताया कि अपराध की आय में न केवल अनुसूचित अपराध से प्राप्त संपत्तियां शामिल हैं, बल्कि अपराध की आय से संबंधित कई अन्य आपराधिक गतिविधि भी हैं। आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने "अपराध की आय" अर्जित करते समय ही नहीं बल्कि अपने पास रखते हुए भी मनी लॉन्ड्रिंग किया। ED ने कहा कि सोनिया और राहुल समेत अन्य के खिलाफ अपराध में मनी लॉन्ड्रिंग का 'प्रथम दृष्टया' मामला बनता है।

जानकारी

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने ED को निर्देश दिया कि वह मामले में अपने आरोपपत्र की एक प्रति भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी उपलब्ध कराए, जिनकी निजी शिकायत के आधार पर ED ने वर्तमान मामला दर्ज किया था। ED ने 15 अप्रैल को आरोपपत्र दायर किया था।

आरोप

ED ने क्या है आरोप?

ED ने आरोपपत्र में सोनिया और राहुल के साथ सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी आरोपी बनाया है। ED का आरोप है कि सोनिया और राहुल ने नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति 'हड़पने' की 'आपराधिक साजिश' रची। इसके लिए उन्होंने AJL की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी 50 लाख रुपये में यंग इंडियन नामक एक निजी कंपनी को हस्तांतरित कर दी। यंग इंडियन में सोनिया और राहुल की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

मामला

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर कर राहुल और सोनिया पर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के जरिए इसका गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया और इससे कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली। सोनिया और राहुल के पास YIL में 38-38 प्रतिशत शेयर हैं। मामले में सोनिया-राहुल से पूछताछ हुई है।