पाकिस्तान की कैद से वापस आने वाले जवान ने छोड़ी सेना, लगाया शोषण का आरोप
पाकिस्तान की कैद में रहकर वापस भारत आने वाले सैनिक चंदू चव्हाण ने सेना पर शोषण का आरोप लगाते हुए नौकरी छोड़ने की बात कही है। उनका कहना है कि वह जब से पाकिस्तान से वापस आए हैं, उन्हें लगातार संदेह की नजर से देखा जा रहा है। वहीं सेना ने चंदू के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह एक आदतन अपराधी है और उनके खिलाफ पांच अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हैं।
पाकिस्तान रेंजर्स ने चंदू को किया था चार महीने प्रताड़ित
चंदू चव्हाण 2016 में गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान की तरफ चले गए थे, जहां पाकिस्तान रंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया था। रेंजर्स ने चार महीने तक उसे प्रताड़ित किया और इसके बाद भारत के हवाले कर दिया था।
करीबी लोगों ने बताया, कमांडर को भेजा इस्तीफा
अब चंदू ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है और उसके करीबी सूत्रों ने NDTV को बताया कि उन्होंने अहमदनगर में अपनी यूनिट के कमांडर के पास अपना इस्तीफा भेज दिया है। नौकरी छोड़ने का कारण बताते हुए चंदू ने कहा, "जब से मैं पाकिस्तान से वापस आया, सेना में लगातार मेरा शोषण किया गया और मुझे संदेह की नजर से देखा जाता है। इसलिए मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है।"
सेना ने किया आरोपों को खारिज
चंदू के आरोपों पर सेना ने अपने बयान में कड़ी प्रतिक्रिया दी। सेना ने कहा, "यूनिट लाइन में नशे में चूर पाए जाने के बाद जब से चंदू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है, वह अपनी यूनिट से फरार चल रहा है।" अपने बयान में सेना ने बताया कि उन्हें 3 अक्टूबर से 'बिना अवकाश के अनुपस्थित' घोषित किया गया है और उनके पुनर्वास की कोशिशें उनके "अभावग्रस्त और आत्मसंतुष्टि" रवैये के कारण लगातार असफल साबित हुई हैं।
सेना को मिली चंदू के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की शिकायत
चंदू के रवैये पर सख्ती दिखाते हुए सेना ने अपने बयान में कहा, "सेना किसी भी परिस्थिति में इस तरीके की अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं करेगी। यूनिट को भी सबसे पहले नौकरी छोड़ने का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।" सेना ने बताया कि उसे चंदू के गृह नगर धुले के जिला प्रशासन की ओर से शिकायत मिली है कि उसने पिछले लोकसभा चुनाव में "सक्रियता से चुनाव प्रचार" किया था और मीडिया में भी इसकी रिपोर्टिंग हुई थी।
बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे चंदू का हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि पिछले महीने धुले में जब चंदू बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहा था, तब उसकी मोटरसाइकिल एक गड्ढे में गिर गई थी। घटना में इसके चेहरे और खोपड़ी पर गहरी चोट आई थी और वह अस्पताल में भर्ती रहा था।