हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी के आसार, उत्तर भारत में होगी छिटपुट बारिश
पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई भयंकर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 8 और 9 फरवरी को भी पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में छिटपुट बारिश हो सकती है। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ठंडी हवा ने लोगों को कंपाया।
जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-खुर्द से ठिठुरे लोग
इंडिया टुडे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं है। यहां के कई इलाकों में अभी भी तापमान शून्य से नीचे है। यहां 'चिल्ला-ए-कलां' के तहत 40 दिनों की सबसे भीषण ठंड इस सप्ताह खत्म हो गई, लेकिन शीतलहर जारी है। यहां 20 दिनों का 'चिल्ला-ए-खुर्द' चल रहा है, इसके बाद 10 दिनों की 'चिल्ला-ए-बच्चा' आएगी। हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक बर्फबारी से 38 दिनों में करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच IMD ने संभावना जताई है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में अभी शीतलहर की स्थिति है। यहां धूप निकलने के बावजूद गलन बनी हुई है। पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है, लेकिन मौसम में ठंड बनी हुई है। छिटपुट बारिश से तापमान थोड़ा गिरने की संभावना है।