मध्य प्रदेश: वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को इंजेक्शन देकर कार में लगाई आग, छह गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रैनीखेड़ा के पास 20 फीट गहरी खाई में कार के अंदर जली हुई अवस्था में मिले भारतीय वायुसेना (IAF) के सेवानिवृत्त अधिकारी के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। IAF सेवानिवृत्त अधिकारी को नशे का इंजेक्शन देकर कार में बैठाया गया था और फिर कार को आग लगाई थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने कार को खाई में धकेल दिया था। पुलिस ने अब मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जली हुई अवस्था में मिला था IAF सेवानिवृत्त अधिकारी का शव
बता दें गत 27 दिसंबर को भोपाल निवासी IAF सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश साहू (53) का शव छिंदवाड़ा में रैनीखेड़ा के पास 20 फीट गहरी खाई में कार के अंदर जली हुई हालत में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मौके के टावर डम्प और लोकेशन निकालकर संदिग्धों से हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
पांच करोड़ रुपये के लेनदेन के विवाद में की हत्या
छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नरेश गुर्जर और अशोक अग्रवाल तथा चार अन्य शामिल है। उन्होंने बताया कि IAF सेवानिवृत्त अधिकारी साहू और आरोपी नरेश गुर्जर प्रोपर्टी का काम करते थे। इसी तरह अशोक अग्रवाल उनके खातों की देखरेख करता था। साहू ने रिकॉर्ड की जांच की तो सामने आया कि नरेश उन्हें पांच करोड़ रुपये देगा। पैसे की मांग करने पर नरेश ने हत्या की सजिश रच दी।
आरोपियों ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
SP अग्रवाल ने बताया कि साहू द्वारा पैसे देने का दबाव बनाने पर आरोपी नरेश ने अशोक के साथ हत्या की योजना तैयार की। 26 दिसंबर को दोनों आरोपी अपने चार अन्य साथियों के साथ साहू को उनकी कार में बैठाकर छिंदवाड़ा ले गए। आरोपियों ने रास्ते में साहू को नशीला इंजेक्शन दे दिया और फिर कार रोककर उतर गए। कार से उतरने के बाद आरोपियों ने कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और उसे खाई में धकेल दिया।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
SP अग्रवाल ने बताया कि टावर डम्प और लोकेशन के आधार पर नरेश और अशोक के फोन की लोकेशन भी साहू के साथ पाई गई थी। इस पर उन्हें हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्हें अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से दो लाख रुपये, नौ मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त की है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।