श्रद्धा हत्याकांड: पीड़िता के पिता बोले- आफताब ने बताया था कैसे मेरी बेटी का गला घोंटा
दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पीड़िता के पिता को बताया था कि उसने अपने हाथों से उनकी बेटी का गला घोंटा था। सोमवार को पीड़िता के पिता ने दिल्ली की एक कोर्ट में गवाही के दौरान यह बात कही। श्रद्धा के पिता ने अपने बयान में कहा कि आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटने के बाद एक आरी खरीदी और उसकी कलाई काटी, जिसके बाद टुकड़ों को कूड़े की थैली में डाल दिया।
श्रद्धा के पिता ने क्या कहा?
सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष सरकारी वकील द्वारा अभियोजन गवाह के रूप में श्रद्धा के पिता विकास मदन वाल्कर ने गवाही दी। उन्होंने कहा कि वह 11 नवंबर, 2022 को महरौली पुलिस स्टेशन गए थे, जहां उनसे पुलिस अधिकारियों ने पूछा कि क्या वह पूनावाला को पहचानते हैं। इसका उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि यह वही पूनावाला है, जो पिछले 3 साल से उनकी बेटी के साथ रह रहा था।
पिता बोले- आरोपी ने मेरी बेटी के साथ किया था झगड़ा
श्रद्धा के पिता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को यह भी बताया था कि उसने उनकी बेटी के साथ झगड़ा किया और कई बार उसकी पिटाई की। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 20 मई (हत्या के दो दिन बाद) श्रद्धा के खाते से पैसे ट्रांसफर होने के बारे में पूनावाला से पूछताछ करते देखा था। उन्होंने कहा कि तब पूनावाला हैरान हो गया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
पूनावाला ने कहा था कि श्रद्धा अब नहीं रही- पिता
श्रद्धा के पिता ने कहा, "जब मैंने पूनावाला से पूछा कि मेरी बेटी कहां है तो उसने कहा कि वह अब नहीं रही।" उन्होंने कहा, "मैं सदमे में था और मुझे चक्कर आने लगा। जब मैं थोड़ी देर बाद होश में आया तो पूनावाला ने बताया कि उसने मेरी बेटी को कैसे मारा। उसने बताया कि 18 मई, 2022 को उसका मेरी बेटी के साथ उसका झगड़ा हुआ था और उसने अपने हाथों से श्रद्धा का गला घोंट दिया।"
पिता ने बताया- हत्या के बाद कैसे शव को लगाया ठिकाने
श्रद्धा ने पिता ने कहा कि पूनावाला ने उन्हें यह भी बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने एक हार्डवेयर स्टोर से एक आरी, 2 अतिरिक्त ब्लेड और एक हथौड़ा आदि खरीदा। उसने उसके दोनों हाथ काट दिए और उन्हें पॉलिथीन या कचरा बैग में डाल दिया। उन्होंने जनवरी, 2020 में अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद पहली बार पूनावाला से मिलने के बारे में भी बताया, जब श्रद्धा आरोपी को मुंबई में उनके घर लेकर आई थी।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके ही लिव-इन पार्टनर आफताब पर लगा है। जांच में सामने आया था कि आफताब ने लड़ाई के बाद श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। वो इन टुकड़ों को रात में महरौली जंगल में अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था। आरोपी 22 नवंबर, 2022 से जेल में बंद है।