श्रद्धा हत्याकांड: घटना के दिन दोस्त से मिली थी श्रद्धा, नाराज आफताब ने की हत्या- चार्जशीट
क्या है खबर?
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि श्रद्धा घटना के दिन अपने दोस्त से मिली थी और इससे नाराज आफताब ने उसकी हत्या कर दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी ने बताया, "आरोपी आफताब नहीं चाहता था कि श्रद्धा किसी अन्य दोस्त से मिले। जब वह अपने दोस्त से मिलने गई तो वह चिंतित हो गया और उसी दिन उसकी हत्या कर दी।"
पुलिस ने कोर्ट में 6,629 पन्नों की चार्जशीट मंगलवार को दाखिल की।
खुलासा
कोर्ट 7 फरवरी को करेगा विचार
ANI के मुताबिक, चार्जशीट दाखिल होने के दौरान आरोपी आफताब अमीन पूनावाला कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहा। साकेत कोर्ट दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट पर 7 फरवरी को विचार करेगी।
आफताब ने चार्जशीट अपने वकील को न दिखाने की मांग करते हुए वकील बदलने की सिफारिश की है।
बता दें, आफताब पर दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन रिलेशनशिप साथी श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर उसके 30 से ज्यादा टुकड़े कर जंगल में फेंकने का आरोप है।