दिल्ली: हिंसा के दौरान पुलिस के सामने फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार
सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस के सामने गोली चलाने के आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें लाल टी-शर्ट पहने शाहरुख को पुलिसकर्मियों के सामने गोली चलाते हुए देखा जा सकता था। अभी तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि शाहरुख को कहां से गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हुई है।
शाहरुख ने की थी आठ राउंड फायरिंग
बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय शाहरुख ने जाफराबाद के पास सड़क पर पुलिस के सामने आठ राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने शाहरुख को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुके और फायरिंग करते रहे।
यहां देखिये वीडियो
सोमवार को हुई हिंसा में सात लोगों की मौत
शनिवार को जाफराबाद में लगभग 500 महिलाएं नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में सड़क पर धरने पर बैठ गईं थीं। इसके विरोध में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने CAA समर्थकों से रविवार को मौजपुर चौक पर इकट्ठा होने को आह्वान किया। इसके बाद मौजपुर में CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हुई। इसके बाद सोमवार को उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में फिर से हिंसा हुई। अभी तक हिंसा में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
हिंसा में एक पुलिसकर्मी की भी मौत
सोमवार को जान गंवाने वालों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। हिंसा के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रतनलाल ने दम तोड़ दिया था।
अमित शाह ने बुलाई थी उच्च स्तरीय बैठक
दिल्ली में हिंसा और इसके बाद उत्पन्न हुई स्थितियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेता मनोज तिवारी और रामबीर सिंह बिधुड़ी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। इससे पहले सोमवार रात को भी अमित शाह ने आला अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।
बैठक सकारात्मक रही- केजरीवाल
बैठक से आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा रुके। बैठक सकारात्मक रही। सबने तय किया कि सभी पार्टियां दिल्ली में वापस शांति बहाली का प्रयास करेंगी। गृहमंत्री ने पुलिस की कमी ने होने देने का आश्वासन दिया है।