हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, सात की मौत और नौ लापता
हिमाचाल प्रदेश में कई दिनों से चल रहे तेज बारिश के दौर ने हालात खराब कर दिए हैं। बारिश के कारण कई पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बुधवार को अचानक आई बाढ़ के कारण सात लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता है। आपदा प्रबंधन विभाग की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। विभागीय अधिकारी प्रभावित जिलों पर नजर बनाए हुए हैं।
कुल्लू जिले में हुई सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है। जिले के मणिकरण के पास बुधवार सुबह पार्वती नदी की सहायक नदी ब्रह्मगंगा में अचानक आए तेज बहाव के कारण पूनम (26) और उसका चार वर्षीय पुत्र निकुंज बह गए। इसी तरह एक अन्य महिला और एक पुरुष भी तेज बहाव की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
लाहौल स्पिति क्षेत्र में हुई दो लोगों की मौत
मोख्ता ने बताया कि लाहौल स्पिति क्षेत्र में मंगलवार रात करीब आठ बजे बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मजदूरों के दो टेंट और एक निजी JCB बह गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य मजदूर लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। इसी तरह बारिश के कारण चंबा जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
तेज बारिश के कारण तलाशी अभियान में आई बाधा
मोख्ता ने बताया कि रात को लापता मजदूरों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया था, लेकिन तेज बारिश के कारण अभियान सुचारू नहीं हो पाया। इसके बाद बुधवार को फिर से अभियान शुरू किया गया। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि भूस्खलन के मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए NDRF की एक टीम बुलाई गई है। टीम के लिए राहत कार्य में आवश्यक सभी उपकरणों की व्यवस्था कर दी गई है।
हिमाचल में बेहद खराब बने हुए हैं हालात
हिमाचल में बारिश से हालात बेहद खराब हो रहे हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने राज्य में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लाहौल-स्पीति में कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और भूस्खलन के कारण लगभग 60 वाहन फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा फंसे हुए लोगों की मदद की जा रही है।
किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई पांच लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग लापता हैं। लापता लोगों की संख्या 30-40 बताई जा रही है और उन्हें ढूढ़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार, घटना ऐसी जगह हुई है जहां सड़कें नहीं हैं। हालांकि, पुलिस और सेना की टीम मौकें पर पहुंच गई हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं। NDRF की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी है।