
फिल्म 'हैदर' में काम करने वाला लड़का बना आतंकी, मुठभेड़ में ढ़ेर
क्या है खबर?
श्रीनगर में बीते 9 दिसंबर को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 18 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।
इनमें से एक फिल्म 'हैदर' में नजर आने वाला शाकिब बिलाल भी शामिल था।
शाकिब इसी साल 31 अगस्त को अपना घर छोड़कर आतंकियों के साथ मिल गया था। उसके साथ एक और छात्र अपना घर छोड़कर भागा था।
उसके घर वालों ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उसने आतंक को क्यों चुना।
तलाश
घर वालों ने महीनो तक तलाशा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलाल के मामा ने बताया कि जब उसने घर छोड़ा तो उन्होंने उसे बहुत ढूंढा।
उन्होंने बताया कि उन्होंने एक महीने तक हर जगह बिलाल की तलाश की थी। बिलाल को इंजीनियरिंग और फुटबॉल में दिलचस्पी थी और उसने दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की थी।
उन्होंने बताया कि हमें समझ नहीं आ रहा कि उसने आतंकवाद क्यों चुना। वह सामान लेने निकला था, उसे दो और लड़कों के साथ जाते देखा गया था।
जानकारी
नहीं काम आया मां का ताबीज
बिलाल के परिवार ने उसकी घर वापसी के लिए कई प्रयास किए थे। उसकी मां ने अपने बेटे की हिफाजत के लिए एक मौलवी से ताबीज तक बनवाया था, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया।
काम
थियेटर भी करता था बिलाल
बिलाल छठी कक्षा में था जब उसने हैदर में छोटा सा रोल किया था। बिलाल के मामा ने बताया कि उसे एक्टिंग का शौक था।
उन्होंने बताया कि उसने विशाल भारद्वाज की फिल्म में दो छोटे-छोटे सीन किए थे। बिलाल थियेटर भी करता था।
हैदर में रोल करने से पहले वह प्ले करने के लिए ओडिशा भी गया था। इस प्ले के लिए उसे ईनाम मिला था।
साकिब की मौत के बाद घाटी में रोष व्याप्त है।