उत्तर प्रदेश: कूड़ेदान में मोदी और योगी की तस्वीरें लेकर जाने वाला सफाईकर्मी बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें कूड़ेदान में डालकर ले जाने वाले संविदा कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मथुरा-वृंदावन नगर निगम कार्यालय के पास सफाईकर्मी कचरे की ट्रॉली में मोदी और योगी की तस्वीरें लेकर जा रहा था। इस मामले को लेकर सैनिटरी इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
क्या है मामला?
अधिकारियों ने बताया कि सफाईकर्मी बॉबी शनिवार को एक कूड़ेदान में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लेकर जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने इसे लेकर उसे टोका और वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। इसके तुरंत बाद तस्वीरों को वहां से हटा दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि बॉबी ने तस्वीरों को कार्यालय में रखने की बजाय कूड़े की ट्रॉली में डाल दिया।
जांच के लिए समिति गठित
इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए नगर निगम आयुक्त ने एक समिति का गठन किया है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी। विभागीय जांच में सफाईकर्मी ने बताया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और इन तस्वीरों को पहचान नहीं पाया। उसने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया है। वहीं सैनिटरी इंस्पेक्टर और सैनिटरी सुपरवाइजर को सफाईकर्मियों को माननीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों के बारे में जागरूक न करने के लेकर कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
क्यों की गई सफाईकर्मी की सेवा समाप्त?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सफाईकर्मी बॉबी की सेवाएं इसलिए समाप्त की गई क्योंकि वह आसानी से पहचान में आने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें नहीं पहचान पाया। उसका पक्ष सुन लिया गया है और आने वाले दिनों में अंतिम फैसला लिया जाएगा। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मी लगातार बोल रहा है कि उसे ये तस्वीरें कूड़े में मिली हैं। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।